Ticker

6/recent/ticker-posts

स्विस बैंक क्या है? | स्विस बैंक कैसे काम करता है ? | इसमें अकाउंट कैसे खोलते है? | और क्यों नहीं वापस आया कालाधन ?

What is Swiss Bank in hindi आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसे बैंक की जानकारी जिसका नाम आपने कई बार सुना होगा, और आपके मन में भी इसके बारे में सुनकर एक ही सवाल उठता होगा की ये आखिर है क्या.? जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे स्विस बैंक की जिसका नाम मीडिया में आपने कई बार सुना है, तो चलिए जानते है इसके बारे में शुरू से…


स्विस बैंक क्या है? | What is Swiss Bank in hindi ?

दोस्तों स्विस बैंक भी हमारी उन बेंको जेसी ही है जिसमे आपका या हमारा अकाउंट है. ये भी वही काम करती है जो दूसरी बैंक करती है. सिर्फ इन बेंको के नियम और काम करने के तरीके थोड़े अलग होते है. दोस्तों विश्व की एक प्रमुख फाइनेंस कंपनी है उसका नाम है UBS(यूनियन बैंक ऑफ़ स्विट्जर्लैंड) या यूँ कहे की पुरे विश्व में ये कंपनी “ स्विस बैंक ” के नाम से जानी जाती है. ये कंपनी विश्व में किसी की भी व्यक्तिगत संपति को सँभालने के लिए सबसे बड़ी कंपनी है.

दोस्तों इस बैंक में विश्व के वो सभी राजनेता जो भ्रष्ट है टेक्स चोरी करते है या अपनी सम्पति छुपाना चाहते है उन सभी का अकाउंट है. ये लोग अपना कालाधन यानि सरकार की नजर से बचाया गया पैसा इन एकाउंट्स में जमा करते है. आप सोच रहे होंगे इतना सबकुछ होता है और सरकार को पता भी है फिर भी इन लोग को पकड़ा क्यों नहीं जाता है इसका जवाब जानने के लिए आपको इस बैंक के सारे नियम और कानून जानना होंगे जो हमने निचे बताये है…

दोस्तों जैसा की आप जानते है स्विस बैंक असल में स्विट्जर्लैंड में है पर ये बैंक इतनी पावरफुल है की ये किसी भी देश में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकती है ऐसी कोई एक बैंक नहीं है स्विट्जर्लैंड में कई बैंक है और इन बेंको को स्विस बैंक कहा जाता है. स्विस बेंको में एक बैंक जिसका नाम हमने ऊपर बताया UBS, ये विश्व की टॉप 3 बैंक में से एक बैंक है. चलिए जानते है.

स्विस बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करते है ? | How to open Swiss Bank Account in hindi

दोस्तों शायद ये पढ़कर आपको हंसी आ जाये पर ये सच है. स्विस बैंक में अकाउंट खोलना हमारे देश की SBI बैंक में अकाउंट खोलने से ज्यादा आसान है. जी हाँ दोस्तों कोई भी व्यक्ति स्विस बैंक में अकाउंट ओपन कर सकता है. आप घर बेठे-बेठे स्विस बैंक में अकाउंट खोल सकते है यहाँ तक की UBS जैसी बड़ी बैंक आपको ईमेल के द्वारा भी खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते है. इन्टरनेट पर ऐसी कई कंपनी है जो आपको स्विस बैंक में खता खोलने में मदद करती है जिनका नाम हम आपको नहीं बात सकते है. इन बेंको में खाता खोलने के लिए आपको शुरू में 2,68,000 देना होते है और कुछ कागजात.


स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है? | Which Document is Required for open account in Swiss Bank

इन बेंको में खाता खोलने के लिए आपको कुछ चंद दस्तावेज चाहिए होते है जो आसानी से मिल जाते है.

  1. Passport copy : पासपोर्ट की कॉपी बहुत जरुरी है.
  2. Proof of your Economic Background : यानि की आपके पास कितना पैसा है, आपके पास कितनी प्रॉपर्टी है, आपके पूर्वज क्या करते थे. ये सारी जानकारी देना जरुरी है.
  3. Proof of the origin of your deposits : यानि जो-जो आपके अकाउंट है और प्रॉपर्टी है उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की कॉपी आपके पास होना जरुरी है. साथ ही साथ आपके जितने डिपॉजिट्स है उनकी जानकारी आपके पास होना जरुरी है.


स्विस बैंक के खास नियम और कानून |  आप सोचते होंगे यदि सभी जानते है की स्विस बैंक में लोगो का काला धन है तो उन लोगो को आज तक पकड़ा क्यों नहीं गया. दरहसल, दोस्तों बात कुछ ऐसी है की ये बैंक जिस देश में है यानि स्विट्जर्लैंड में और वहां के कानून के हिसाब से सभी बैंक को अपनी मर्जी से काम करने की आज़ादी है.


दूसरी बड़ी बात ये है की स्विस बैंक खाता धारक को खाता खुलने के बाद एक नंबर प्रोवाइड करता है या यु कहे की एक id प्रोवाइड कराता है. इस id की मदद से ही खाता धारक पेसे जमा और निकालता है. इसका मतलब है अकाउंट ओपन करने के बाद कभी खाते दार का नाम प्रयोग में नहीं लाया जाता, यहाँ तक की बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को भी उनका नाम जानने या खाताधारक के डाटा को एक्सेस करने की अनुमति नहीं है. वो सिर्फ खाताधारक की उस id के द्वारा ही सारा काम करते है.

खाता धारक की जानकारी को देखने का अधिकार सिर्फ बैंक के कुछ खास लोगो के पास होता है. वहां पर एक नियम है जब तक की किसी भी देश के द्वारा ये साबित नहीं हो जाता की खाता धारक के पास ब्लैक मनी है तब तक वो जानकारी किसी को नहीं देते है. और इस नियम का सपोर्ट वहां की सरकार भी करती है. अगर कोई बैंक कर्मचारी किसी की जानकारी गैरकानूनी तरीके से लीक करता है तो वहां उसके लिए सख्त सजा है.


यदि कोई खाता धारक दोषी पाया जाता है तो जिस भी देश का वो नागरिक है उस देश की सरकार को स्विट्जर्लैंड की सरकार से अनुमति लेनी होती है, और यदि अनुमति मिलती है तो वहां की सरकार बैंक को एक लैटर देती है जिसमे कुछ खास तरीके आर्डर होते है तब जाकर बैंक उस व्यक्ति के खाते का पूरा ब्यौरा देती है.


बैंक किसे जानकारी दे सकते हैं?

खातेदार के जीवित न होने पर स्विस बैंक केवल उसकी संपत्ति के सच्चे वारिसों को ही खाते की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं. वे ऐसे पति या पत्नी को भी जानकारी दे सकते हैं, जिसके पास अदालत से अधिकार है कि उसे अपने जीवनसाथी के खाते की स्थिति जानने का अधिकार है.



स्विस बैंक में पैसा केसे जमा होता है या निकला जाता है? | How to Deposit or Windraw Money in Swiss Bank in hindi

स्विस बैंक में एक खास तरीके से पैसा जमा या निकाला जाता है, आप किसी भी देश से हो आपके देश की कोई भी मुद्रा हो पर स्विस बैंक में सिर्फ स्विस फ्रेंक के रूप में ही पैसा जमा या निकाला जाता है. आपको बता दे की स्विस फ्रेंक स्विट्जलैंड की मुद्रा है. आपने भले ही रूपये, डॉलर या किसी और करेंसी में पैसों के हिसाब से बनेंगे. ये स्विस फ्रेंक की कीमत के ऊपर निर्धारित करता है.

स्विट्जर्लैंड में टेक्स चोरी अपराध नहीं है यही कारण है लोग अपना सारा पैसा स्विस बैंक में जमा करा देते है और निश्चिन्त हो जाते है, क्योंकि स्विस बैंक खाते से सम्बंधित कोई जानकारी खाताधारक को लिखित में नहीं देती है. यानि किसी का खाता स्विस बैंक में है भी या नही ये भी आप पता नहीं कर सकते हो. अब जब आप यही पता नहीं कर सकते तो आप स्विस बैंक से जानकारी किस बिनाह पर ले सकते हो. इसी कारण आज तक हमारे देश की सरकार स्विस बैंक का काला धन लाने में हर बार नाकाम हो रही है.


  Watch Full Video on You Tube 




Thank you guyss 😍😍😘🙏
Copyright disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976 allowance is made for " fair use" for purposes such as criticisms, comment, news, reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non-profit educational or personal use tips the balance in favour of fair use. if you want to cut any scene in this video or music can contact me on my email : abidbaig58@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ