अगर आप विदेश में पढ़ने का सपना देखते हैं तो आपको IELTS टेस्ट देना पड़ सकता है। आइए आज जानते हैं कि यह IELTS क्या होता है, इसका पैटर्न कैसा होता है और इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है!
IELTS इंग्लिश लैंग्वेज का टेस्ट है। अगर कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश संचार की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है। आईईएलटीएस का फुल फॉर्म इंटरनैशल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (International English Language Testing System-IELTS) है। जिन देशों की यूनिवर्सिटियों में दाखिले के लिए आईईएलटीएस को स्वीकार किया जाता है, उनमें यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएस और कनाडा अहम हैं। टेस्ट के दौरान किसी कैंडिडेट की इंग्लिश पढ़ने, बोलने, सुनने और लिखने की स्किल्स परखी जाीत है।योग्यताIELTS एग्जाम देने के लिए आवेदक की उम्र 16 साल से ज्यादा होनी चाहिए। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूके, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में स्टडी के लिए जो छात्र आवेदन करते हैं उनको एग्जाम देना पड़ता है। जो मेडिकल प्रफेशनल्स संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया में काम करने या अपनी स्टडी करना चाहते हैं, उनको भी टेस्ट देना होता है। इसके अलावा जो लोग कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं, उनको भी यह टेस्ट देना होता है
IELTS के प्रकार IELTS दो टेस्ट फॉर्मेट में उपलब्ध होते हैं। एक टेस्ट ऐकडेमिक होता है और दूसरा जनरल। अगर किसी को विदेश में पढ़ने जाना है तो उसे ऐकडेमिक IELTS देना होता है। वर्क वीजा या स्थायी रूप से उन देशों में बसने के लिए जनरल IELTS टेस्ट देना होता है। टेस्ट कुल 2 घंटे और 45 मिनट का होता है। एग्जाम हर साल 48 अलग-अलग तारीखों पर होता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी तारीख चुन सकते हैं।
IELTS परीक्षा शुल्क (IELTS Exam Fees)IELTS के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 11,300 रुपये है।
IELTS एग्जाम पैटर्न (IELTS Exam Pattern)IELTS के सिलेबस में चार सेक्शन होते हैं। वे चार सेक्शन पढ़ना, सुनना, बोलना और लिखना शामिल है। किसी भी कैंडिडेट की मार्किंग इन चार सेक्शनों के आधार पर की जाती है और ओवरऑल IELTS स्कोर तैयार किया जाता है। कुल स्कोर सभी चार स्किल एरिया में प्राप्त स्कोरों का योग होता है।
स्कोरिंग (Scoring in IELTS)सभी चार स्किल में 1 से लेकर 9 स्केल तक स्कोर दिया जाता है। इसके अलावा ओवरऑल स्कोर भी दिया जाता है।
आवेदन कैसे करें (IELTS Registration)IELTS के लिए आप ऑनलाइन आवेदन के अलावा डाक या कूरियर से भी अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म भेज सकते हैं। नीचे बताए गए तरीके से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं...
1. www.ieltsidpindia.com पर लॉगिन करें
2. Register for IELTS का ऑप्शन चुनें
3. एग्जाम की अपनी तारीख और शहर का चुनाव करें
4. टेस्ट शुल्क क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से जमा करें
Watch Full Video on Youtube
Thank You guyss 😍😍😘🙏
Copyright disclaimer under section 107 of the copyright act 1976 allowance is made for " fair use" for purposes such as criticisms, comment, news, reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non-profit educational or personal use tips the balance in favour of fair use.if you want to cut any scene in this video or music can contact me on my email : abidbaig58@gmail.com
16 टिप्पणियाँ
Ye certificate valid kitne sal rehta he
जवाब देंहटाएं2 saal
हटाएं2 sall OK because work Karana he ya job about kitane years milenge hamko
जवाब देंहटाएंAapne domain nahin liya hain
जवाब देंहटाएं12th के बाद भी एग्जाम दे सकते हैं ?????
जवाब देंहटाएं10 k baad bhe de skate h bhai
हटाएंFor IELTS which books will we buy for practice and studying..
जवाब देंहटाएं2 saal ki validity end hone ke baad phir dena hoga
जवाब देंहटाएंIelts k liye required criteria kya kya hei
जवाब देंहटाएंAur ielts karne k bad USA me study karbe ka aur kya kya procedures hei
जवाब देंहटाएंIELTS certificate for which book we need to buy
जवाब देंहटाएंBhai qualification kya chahiye IELTS karne ke liye
जवाब देंहटाएंIELETS kitne years ka hota hai iske liye kitna qualifications hona chahiye iske baare me Kuchh bataiye bhai
जवाब देंहटाएंBhai kam se kam kitni padai honi jaruri he ye ielts krne k liye 10 ke niche mtlab less then 10
जवाब देंहटाएंWhat are the topics to prepare
जवाब देंहटाएंILETS ke liye recommendations zaroori hai kya, I mean college ke professor ya koi faculty ka
जवाब देंहटाएं