Ticker

6/recent/ticker-posts

GMAT 2022 Exam: जानें एग्जाम, रजिस्ट्रेशन और योग्यता के बारे में डीटेल में

GMAT 2022 Exam: जानें एग्जाम, रजिस्ट्रेशन और योग्यता के बारे में डीटेल में

विदेश की किसी यूनिवर्सिटी से अगर आप एमबीए या बिजनस मैनेजमेंट का कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जीमैट टेस्ट क्लियर करना होगा। क्या है जीमैट टेस्ट, कैसे करा सकते हैं इसके लिए रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में जानें।





GMAT एक कंप्यूटर अडैप्टिव टेस्ट है जिसमें किसी कैंडिडेट की स्टैंडर्ड इंग्लिश में विश्लेषण, लेखन क्षमता के साथ-साथ पढ़ने और बोलने की क्षमता का भी आकलन किया जाता है। जीमैट का पूरा नाम ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (Graduate Management Admission Test) है। विदेशी यूनिवर्सिटियों में ग्रैजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम जैसे एमबीए या मास्टर इन फाइनैंस के लिए यह टेस्ट देना होता है। जीमैट के स्कोर को 114 से ज्यादा देशों में मान्यता दी जाती है। 



एक चीज यहां स्पष्ट कर दें कि जीमैट एक कंप्यूटर अडैप्टिव टेस्ट है न कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट। कंप्यूटर अडैप्टिव टेस्ट का मतलब होता है किसी कैंडिडेट को पहले एक सवाल दिया जाता है। अगर वह उस सवाल का सही जवाब दे देता है तो उसे और मुश्किल सवाल दिया जाता है। अगर गलत जवाब देता है तो उसे आसान सवाल दिए जाते हैं। टेस्ट में प्राप्त स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटीयों में दाखिला होता है। हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग स्कोर चाहिए होते हैं। टॉप लेवल की यूनिवर्सिटी के लिए कम से कम 710 स्कोर होना जरूरी है जबकि मध्य स्तर की यूनिवर्सिटियों में 600 स्कोर पर भी दाखिला हो जाता है। 

एग्जिक्युटिव असेसमेंट एग्जाम (What is Executive Assessment Exam?) क्या है?
एग्जिक्युटिव एमबीए के लिए हाल ही में एक छोटा जीमैट शुरू किया गया है जिसे एग्जिक्युटिव असेसमेंट एग्जाम कहा जाता है। इसे खासतौर पर ईएमबीए के लिए डिजाइन किया गया है और छोटी अवधि का टेस्ट है। इसमें आवेदक की सिर्फ विश्लेषणात्मक और तार्किक सोच की क्षमता की परीक्षा ली जाती है। 

जीमैट 2022 के बारे में लेटेस्ट अपडेट (Latest Update about GMAT 2018)
ग्रैजुएट मैनेजमेंट ऐडमिशन काउंसिल (जीमैक) ने जीमैट की परीक्षा अवधि को 30 मिनट घटा दिया है जो 16 अप्रैल, 2021 से लागू हुआ है। नया एग्जाम साढ़े 3 घंटे का होगा। वर्बल रीजनिंग और क्वॉन्टिटेटिव सेक्शन में क्रमश: 13 और 10 मिनट कम किया गया है। 

जीमैट फीस (GMAT 2022 Fees)
जीमैट की फीस 250 डॉलर है जो भारतीय मुद्रा में करीब 15,000 से 16,000 रुपये है। अगर आवेदन टेस्ट का केंद्र या एग्जाम की डेट बदलना चाहे तो उसे 50 डॉलर अतिरिक्त देना होता है। 

जीमैट पंजीकरण (GMAT 2022 Registration)
जीमैट का रजिस्ट्रेशन सालों भर किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण कराना हो तो जीमैट की ऑफिशल वेबसाइट Register page पर लॉगिन करके जरूरी डीटेल्स भरना होगा। इसके बाद फीस का भुगतान करना होगा। फोन या डाक के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। 

जीमैट 2022 के लिए पात्रता (GMAT 2022 Eligibility Criteria)
जीमैट परीक्षा का आयोजन जीमैक द्वारा किया जाता है। इसके लिए पात्रता की कोई सीमा नहीं तय की गई है। जीमैट क्लियर करने के बाद जिस यूनिवर्सिटी/कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं उसकी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। 

आयु सीमा (GMAT 2022 Age Criteria)
कैंडिडेट ने कम से कम 18 साल उम्र पूरी कर ली हो। आयु की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। अगर कैंडिडेट 13 से 17 साल के बीच का है तो उनको अपने पैरंट्स या कानूनी अभिभावक से लिखित में मंजूरी लेनी होगी। 

शैक्षिक योग्यता (GMAT 2022 Qualification Required)
जीमैक ने जीमैट में बैठने के लिए शैक्षिक योग्यता को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। जो कैंडिडेट एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहता है, उसके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रैजुएट डिग्री होनी चाहिए। 

जीमैट पैटर्न (GMAT Pattern)
जीमैट एग्जाम में मुख्य रूप से चार सेक्शन होते हैं। वे चार सेक्शन ऐनालिटिकल राइटिंग असेसमेंट, इंटेग्रेटिड रीजनिंग, क्वान्टिटेटिव और वर्बल होता है। 

जीमैट रिजल्ट (GMAT Result)
एग्जाम खत्म होने के बाद ही कैंडिडेट्स अपना जीमैट रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। कैंडिडेट के पास इसे स्वीकार करने या रिजेक्ट करने का अधिकार होता है। अगर रिजल्ट को स्वीकार किया जाता है तो कैंडिडेट्स और उसकी पसंद के संस्थान रिजल्ट देख सकते हैं। अगर कैंडिडेट रिजल्ट को खारिज कर देता है तो कोई भी जीमैट के रिजल्ट को नहीं देख पाएगा। 

दोबारा एग्जाम देना या एग्जाम की तारीख में बदलाव करना (Rescheduling and Retaking GMAT Exam) 
एग्जाम की तारीख बदलनी हो तो इसको दो माध्यम से किया जा सकता है। एग्जाम से सात दिनों पहले ऑनलाइन या फोन से तारीख बदल सकते हैं। इसके लिए 50 डॉलर अतिरिक्त फीस देनी होगी। अगर 7 दिन के बाद परीक्षा की तारीख बदलेंगे तो 250 डॉलर अतिरिक्त देना होगा। ध्यान रखे कि जिस दिन परीक्षा होगी, उस दिन तारीख नहीं बदल सकते हैं। 

दोबारा परीक्षा देनी हो तो पहले वाले एग्जाम की डेट से 16 दिन बाद दे सकते हैं। साल भर में 5 बार एग्जाम दे सकते हैं। एक साल की अवधि की गणना उस तारीख से की जाएगी, जब आपने पहली बार परीक्षा दी हो न कि उस साल से। जैसे मान लिया जाए कि आपने पहली बार परीक्षा 1 अगस्त को दी तो आपके लिए एक साल की अवधि अगले साल 31 जुलाई को समाप्त होगी न कि इस साल की 31 दिसंबर को। 

 
Watch Full Video on Youtube 







Thank You guyss 😍😍😘🙏

Copyright disclaimer under section 107 of the copyright act 1976 allowance is made for " fair use" for purposes such as criticisms, comment, news, reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a permitted by copyright statute that might otherwise be infringing, non-profit educational or personal use tips the balance in favour of fair use. if you want to cut any scene in this video or music can contact me on my email : abidbaig58@gmail.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ